पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Helmet Compulsory In Pune | विधान भवन में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थापित किए गए सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायमूर्ति अभय सप्रे ने महत्वपूर्ण निर्देश दिया है. वाहनों के हादसे में निर्दोष नागरिकों की जान नहीं जाए इसके लिए सभी संबधित व्यवस्था को सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराए, इसके लिए एक व्यापक नीति तैयार करे और प्रशासन बाइक सवारों के लिए हेल्मेट अनिर्वाय करे. इस तरह का निर्देश अभय सप्रे ने दिया है. (Helmet Compulsory In Pune)
अभय सप्रे ने कहा कि ” सड़क हादसे में बाइक सवार चालकों की जान जाने की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. इसलिए वाहन चालक खुद और साथ में बैठे व्यक्ति सड़क सुरक्षा मापदंड को पूरा करने के लिए हेल्मेट पहनना अनिवार्य करे. इसके लिए प्रशासन बाइक चालकों के लिए हेल्मेट अनिर्वाय करे. ट्रैफिक नियमों की जनजागृति के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करे.
उन्होंने आगे कहा कि सड़क हादसे में जान जाने वालों की संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और सभी संबंधित सरकारी मशीनरी सकारात्मक रुप से काम करे. अधिकारी अपनी जिम्मेदारी सावधानी पूर्वक निभाने के साथ निस्वार्थ भाव से काम करे. आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सड़क सुरक्षा के संबध में नियमों का कड़ाई से पालन करे. हादसे में जान जाने की संख्या कम करने के लिए प्रयास करे. इस बैठक में दिए गए निर्देशों का सभी संबधित मशीनरी गंभीरतापूर्वक पालन करे.
Leave a Reply