प्रियंका से भी कई ज्यादा हॉट है उनकी कजिन मीरा चोपड़ा, हॉटनेस की रानी कहते है लोग

May 6, 2020

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाईन- बॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा की कजिन है। बेशक मीरा अभी तक प्रियंका जितना सक्सेस तो नहीं हुई है। लेकिन, सोशल मीडिया में मीरा काफी हिट हैं। मीरा आये दिन अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती है।

मीरा के हर एक फोटो में हजारों के संख्या में लोग लाइक करते है। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की कजिन के पिता के साथ ऐसी घटना हुई है। इसकी जानकारी उनकी चचेरी बहन मीरा चोपड़ा ने अपने एक ट्वीट में दी।

दरअसल मीरा चोपड़ा के पिता पुलिस कॉलोनी में सैर करने निकले थे तभी कुछ बदमाशों से चाकू की नोक पर उनसे लूट की और फोन छीन लिया। मीरा चोपड़ा ने इस घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग कर सवाल पूछा कि आप इसी सेफ दिल्ली का दावा करते हैं। जिसके बाद एक बार फिर मीरा सुर्खियों में आ गयी है।

वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो मीरा चोपड़ा ने तमिल फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे कई तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में दिखी। साल 2014 में मीरा ने फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट से बॉलीवुड में कदम रखा।

वे आखिरी बार पिछले साल रिलीज फिल्म सेक्शन 375 में दिखी थी। जिसमें अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा लीड रोल में थे।

देखें मीरा चोपड़ा की कुछ हॉट तस्वीरें –