उत्तर कोरिया के ‘क्रिसमस गिफ्ट’ से अमेरिका में हाई अलर्ट

0

नई दिल्ली : पॉलीसेनामा ऑनलाईन – इन दिनों देश-विदेश में क्रिसमस का माहौल है। ऐसे में अमेरिका परेशान है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिसमस के मौके पर उत्तर कोरिया से मिलने वाले ‘संभावित गिफ्ट’ को लेकर अमेरिका के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। अमेरिका विशेषज्ञों एवं अधिकारियों को आशंका है कि उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन इस मौके पर मिसाइल का परीक्षण कर सकता है। ऐसी आशंका इसलिए जताई जा रही है क्योंकि दिसंबर की शुरुआत में उत्तर कोरिया संभावित ‘क्रिसमस गिफ्ट’ की चेतावनी दे चुका है।

किम प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन परमाणु हथियारों पर बातचीत में समय तेजी से गंवा रहा है और अब यह अमेरिका पर निर्भर है कि वह प्योगयांग से कौन सा ‘क्रिसमस गिफ्ट’ लेना पसंद करता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया यदि कोई अहम अथवा परमाणु परीक्षण करता है तो उसका यह कदम मिसाइल परीक्षणों पर लगाए गए उसके खुद के पाबंदी को खत्म कर देगा। यही नहीं, इस तरह का कोई भी परीक्षण परमाणु हथियारों के खात्मे के लिए किम जॉन्ग उन को बातचीत की मेज पर लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों को नाकामी के तौर पर देखा जाएगा और इसे ट्रंप की कूटनीतिक असफलता माना जाएगा।

इससे पहले अमेरिकी सेना जनरल मार्क मिले एवं ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि था ‘उत्तर कोरिया की तरफ से होने वाले किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया तैयार हैं।’

You might also like
Leave a comment