Hindu Garjana Chashak | हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान एवं पुनीत बालन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान से आयोजित ‘हिंदू गर्जना ट्रॉफी’ महिला एवं पुरूष राज्यस्तरीय कुश्ती स्पर्धा !! (Video)

कुश्ती स्पर्धांओं के माध्यम से उत्कृष्ट कुश्ती खिलाड़ी तैयार किए जा सकते हैं : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील
पुणे : Hindu Garjana Chashak | हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान एवं पुनीत बालन ग्रुप के संयुक्त रूप से आयोजित ‘हिंदू गर्जना ट्रॉफी’ महिला एवं पुरूष राज्यस्तरीय कुश्ती स्पर्धा का शुक्रवार को शानदार प्रारंभ हुआ। राज्य के हर एक जिले में इस प्रकार से भव्य कुश्ती स्पर्धाओं का आयोजन हुआ तो हम निश्चित रूप से उत्कृष्ट कुश्ती खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं। यह विश्वास राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील ने व्यक्त किया।
राजस्तरीय स्पर्धा का उद्घाटन राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील के हाथों हुआ। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। इस समय क्रीड़ा एवं युवक कल्याण मंत्री दत्ता मामा भरणे, स्पर्धा के आयोजक पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन तथा हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान के अध्यक्ष धीरज रामचंद्र घाटे, शिक्षण प्रसारक मंडळी के अध्यक्ष एस.के. जैन, सप महाविद्यालय अध्यक्ष केशव वझे, हिंदकेसरी अमोल बुचडे आदि मान्यवर उपस्थित थे।
काम के व्यस्त होने के कारण उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार उद्घाटन समारोह में उपस्थित नहीं रह सके। यह बताकर चंद्रकांतदादा पाटील ने आगे कहा की, धीरज घाटेदादा पिछले चार सालों से कुश्ती स्पर्धा आयोजित कर रहे हैं। खुद पर दु:ख का पहाड़ टूटने के बावजूद भी राज्य के कुश्ती खिलाड़ियों का नुकसान न हो इसलिए करीबन 900 से अधिक सहभाग होनेवाली कुश्ती स्पर्धा का आयोजन उन्होंने किया है। उन्हें पुनीतदादा बालन का साथ मिला है। इसलिए यह स्पर्धा भव्य दिव्य बन गई है। इस स्पर्धा में अनेक पुरस्कार दिए जाएंगे। मैं भी कोल्हापुर का पहलवान हूं और पुरस्कार देख मुझे भी स्पर्धा में हिस्सा लेने का मोह हो रहा है। यह भी पाटील ने कहा।
क्रीड़ा एवं युवक कल्याण मंत्री दत्ता मामा भरणे ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, कुश्ती खिलाड़ियों को उनके हक का मंच दिलानेवाली कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इस स्पर्धा में महिला खिलाड़ियों ने भी सहभाग लिया हैं। यह यकीनन अभिमान की बात है। मैं राज्य क्रीड़ा मंत्री के तौर पर इस देश के लिए, राज्य के लिए बेहतरीन काम करने के लिए तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों के साथ हमेशा रहूंगा। यह मैं आश्वासन देता हूं।
https://www.facebook.com/watch/?v=1668640774090893
अपने स्कूल की एक छोटी याद को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं पुणे में शिक्षा ले रहा था। उस समय चिंचेची तालीम में कुछ दिनों के लिए प्रशिक्षण के लिए जाता था। इसलिए मैं भी छोटा पहलवान हूं।
शिक्षण प्रसारक मंडळी के सहयोग से तथा महाराष्ट्र राज्य कुश्तीगीर संघ और पुणे जिला कुश्तीगीर संघ की मान्यता से ली गई इस स्पर्धा में अंडर 14 गुट में 274 खिलाड़ी, अंडर 17 गुट में 199 खिलाड़ी, वरिष्ठ गुट में 198, महिला गुट में 60, कुमार खुले गुट में 35, वरिष्ठ खुले गुट में 76 तथा महिला खुले गुट में 27 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया हैं। स्पर्धा में पुणे सहित पिंपरी, चिंचवड़, बारामती, मावल, हवेली, शिरूर, मुलसी, इंदापुर, दौंड, पुरंदर, भोर, वेल्हे इन अलग अलग हिस्सों से कुश्ती खिलाड़ी सहभागी हुए हैं।
तिलक रोड स्थित स.प. महाविद्यालय के मैदान पर शुक्रवार की सुबह के सत्र में अंडर 14 कुमार गुट की मैच हुई। मध्य पर कुश्ती का आखाड़ा और प्रेक्षक गैलरी ऐसे भव्य कुश्ती स्टेडियम तैयार किया गया है। मैदान पर मिट्टी के दो स्वतंत्र आखाड़े तैयार किए गए हैं। आखाड़ों की बाजु से क्रीड़ा रसिकों की 10 हजार प्रेक्षकों की बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही गाड़ियों के पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई है। स्पर्धा के लिए आनेवाली महिलाएं तथा पुरूष पहलवानों का रहने का तथा खाने-पीने का प्रबंध भी किया गया है। (Hindu Garjana Chashak)