Hindu Garjana Chashak | हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान और पुनीत बालन ग्रुप द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित ‘हिंदू गर्जना ट्रॉफी’ महिला व पुरूष राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा !!

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में ‘हिंदू गर्जना ट्रॉफी’ राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा का रोमांच (Videos)
पुणे : Hindu Garjana Chashak | हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान (Hindu Garjana Pratishthan) और पुनीत बालन (Punit Balan Group-PBG) ग्रुप द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित ‘हिंदू गर्जना ट्रॉफी’ महिला व पुरूष राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा देखने आज राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के कुश्ती विशेषज्ञों को साथ लेकर कुश्ती का एक अच्छा कार्यक्रम तैयार करे. भविष्य में होने वाले एशियाड, ओलंपिक्स गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड कप जैसे वैश्विक स्तर की स्पर्धा की पदक तालिका में महाराष्ट्र सबसे आगे नजर आए, ऐसी उम्मीद व्यक्त करता हूं.
इस मौके पर स्पर्धा के आयोजक पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन (Punit Balan) और हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान के अध्यक्ष धीरज रामचंद्र घाटे (Dheeraj Ghate) ने देवेंद्र फडणवीस को सम्मानित किया. पुणे जिले के पहले महाराष्ट्र केसरी पै. रघुनाथ पवार, महाराष्ट्र केसरी २०२५ पै. पृथ्वीराज मोहोळ और पहले खो-खो वर्ल्ड ट्रॉफी विजेता टीम के प्रशिक्षक व पुणे के शिरीन गोडबोले, शिवछत्रपति पुरस्कार विजेता खिलाड़ी सुयश गरगटे, आदित्य गणपुले को विशेष रुप से मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया. इस मौके पर पै. सिकंदर शेख के रोमांचक मैच का आनंद देवेंद्र फडणवीस ने उठाया. इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने धीरज घाटे के बड़े भाई स्व. धनंजय घाटे को आदरांजलि दी.
पहलवानों को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कुश्ती देश व महाराष्ट्र में प्राचीन काल से लोकप्रिय है. उनके पास पारंपरिक विरासत भी है. राज्य और पुणे जिले को पहलवानों के जिले के तौर पर पहचाना जाता है. पहले महाराष्ट्र केसरी पै. रघुनाथ पवार का आज हमने सन्मान किया है. इस परंपरा को हमें आगे लेकर जाना चाहिए. इसके लिए इसी तरह का भव्य दिव्य कुश्ती स्पर्धा के आयोजनों की काफी अधिक आवश्यकता है. पहले ही कुश्ती और कुश्ती खेलने वालों के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू कर रखी है. राष्ट्रीय, राज्य और जिला ऐसे अलग अलग स्तर पर होने वाली स्पर्धां राज्य के पहलवान बढ़ने चाहिए. यही हमारा प्रयास है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पर्धा की पदक तालिका में पहुंचे उस हिसाब से राज्य के पहलवानों ने कुश्ती नहीं जीती है. उस दृष्टि से अजुन की तरह प्रयास करना होगा. उत्तम प्रशिक्षण कैसे किया जा सकता है, इस पर विचार करना होगा. इसके लिए राज्य सरकार पहल करने को तैयार है. इसके लिए राज्य के कुश्ती विशेषज्ञों को लेकर कुश्ती का एक अच्छा कार्यक्रम तैयार करे. भविष्य में होने वाले एशियाड, ओलंपिक्स गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड कप जैसे वैश्विक स्तर की स्पर्धा की पदक तालिका में महाराष्ट्र सबसे आगे दिखे ऐसी उम्मीद मैं व्यक्त करता हूं. (Hindu Garjana Chashak)