घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव

0

मुंबई, पोलिसनामा ऑनलाईन – घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कमजोर विदेशी संकेतों और घरेलू कारकों से शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांकों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहा। पूर्वाह्न् 9.47 बजे सेंसेक्स 8.11 अंकों की बढ़त के साथ 40,353.19 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 5.20 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तकरीबन सपाट 40,346.43 पर खुला और 40,447.17 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 40,279.11 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 40,345.08 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि कमजोरी के साथ 11,908.30 पर खुला और 11,947.80 तक उछला। आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,895.45 रहा जबकि निफ्टी पिछले सत्र में 11,913.45 पर बंद हुआ था।

डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की कमजोरी के साथ 71.75 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।

मंगलवार को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहा था।

You might also like
Leave a comment