पालघर में भूकंप के खतरे के बाद गरम पानी का सस्पेंस ?

0

पालघर : पोलीसनामा ऑनलाईन – पालघर जिले के वाडा स्थित सोनपाड़ा में जमीन से गरम भांप और गरम पानी बाहर आने का मामला सामने आया है । विधुत खंबे के खड्डे में गरम पानी मिला है । इसलिए संभावना जताई जा रही है कि विधुत खंबे की वजह से पानी गरम हो रहा है।

महावितरण ने निरीक्षण किया
वाडा के तहसीलदार और विधुत महावितरण ने उस जगह का निरीक्षण किया है । विधुत प्रवाह बंद किये जाने के बाद भी गरम पानी और भांप निकलना जारी था । इसलिए माना जा रहा है भूगर्भ की हलचल की वजह से गरम पानी निकल रहा है।

भूकंप का खतरा
पिछले कुछ दिनों से पालघर और आसपास के परिसर में भूकंप का खतरा मंडरा रहा है । इस लिए जमीन से गरम पानी और भांप निकल रहा है क्या? ये सवाल कई लोगों के मन में है । भूगर्भ विशेषज्ञों की मदद लेने के बाद जल्द इसकी सच्चाई सामने आएगी। यह जानकारी वाडा के तहसीलदार ने दिया है ।

You might also like
Leave a comment