HOWDY MODI : प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें, राष्ट्रपति ट्रंप बजाते रहे ताली

0

टेक्सास : पुलिसनामा ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में रविवार को ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में लोगों को संबोधित किया। स्टेडियम में मौजूद लगभग 50,000 लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी के स्टेज में आते ही पूरी स्टेडियम में मोदी-मोदी के नारे गुंजने लगे। लोग खड़े होकर मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘आज हम यहां नया इतिहास लिख रहे हैं। एक नई केमेस्ट्री भी लिख रहे हैं। ये दृश्य और माहौल अकल्पनीय है। ये दृश्य भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती दोस्ती की गवाह है।

आगे उन्होंने कहा कि ‘यह अपार जनसमूह की उपस्थिति केवल एरिथमैटिक तक सीमित नहीं है। आज हम यहां एक नई हिस्ट्री बनते हुए देख रहे हैं और एक नई केमिस्ट्री भी। मुझे पता चला है कि यहां आने के लिए हजारों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन जगह की कमी की वजह से यहां नहीं आ सके। मैं उनसे माफी मांगता हूं जो यहां नहीं आ सके।

 प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें –
आतंकवाद – पीएम मोदी हमेशा आतंकवाद के खिलाफ खड़े होते देखे जाते है। इस बार भी उन्होंने अपने भाषण में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की बात कही। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को अब निर्णायक रूप देने की आवश्यकता है। पाकिस्तान पर हमलावर मोदी ने आतंक को पालने वाले देशों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को अपनी विदेश नीति का हिस्सा बनाने वाले देश आज विश्व के सामने एक्सपोज हो चुके हैं। आतंकवाद की समस्या को लेकर भारत अब निर्णायक लड़ाई की तरफ बढ़ रहा है और बहुत जल्द इस चुनौती पर विजय प्राप्त कर लेगा। पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने के लिए अमेरिका और इजरायल की जमकर तारीफ की।

 

5 ट्रिलियन इकॉनमी – पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा 5 ट्रिलियन इकॉनमी के लिए न्यू इंडिया का सफर और प्रेसिडेंट ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका की इकोनॉमिक ग्रोथ को पंख लगा देंगे। पीएम ने कहा तमाम अनिश्चितताओं के बाद भी भारत की एवरेज ग्रोथ रेट 7.3 प्रतिशत रही है।

 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर की तारीफ –
मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि  भारत में हम राष्ट्रपति ट्रंप से बहुच अच्छी तरह से जुड़े हैं। अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार। उन्होंने कहा कि ट्रंप किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अरबों लोग ट्रंप के शब्द-शब्द को फॉलो करते हैं। विश्व की राजनीति में ट्रंप का बड़ा कद है।

धारा 370 – पीएम मोदी ने कहा कि सरकार आसान जीवनशैली की दिशा में काम कर रही है। मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को भी फेयरवेल दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि 70 साल से चले आ रहे भारत के एक कानून आर्टिकल 370 को समाप्त कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा था।  इसका फायदा आतंकवादी और अलगाववादी ताकतें उठा रही थीं।

भ्रष्टाचार मुक्ति भारत – पीएम  नरेंद्न मोदी ने कहा कि हमने देश की लगभग 3.5 लाख फर्जी कंपनियों की पहचान करके उनका समाप्त किया गया है।  देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति देकर अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाया गया है।

टैक्स – पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा हमने जितना महत्व वेल्फेयर को दिया है उतना ही फेयरवेल को भी दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने देश में पहले से चले आ रहे टैक्स के जंजाल से लोगों को मुक्त कर दिया है। इस साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर भारत ओपेन डेफिकेशन को फेयरवेल दे देगा। पुराने कानूनों को भी फेयरवेल दे रहे हैं। करप्शन को भी फेयरवेल दे रहे हैं।

ट्रंप को सपरिवार भारत आने का दिया न्यौता – पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप आर्ट ऑफ द डील में माहिर हैं। मैं उनसे सीख रहा हूं। उनसे बातचीत से सकारात्मक परिणाम आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया। आखिरी में मोदी ने स्टेडियम में आए सभी लोगों का आभार जताया और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सभी अभिनंदन करते हुए निकल गए।

न्यू इंडिया – पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार भारत में हुए लोकसभा चुनाव में 61 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें 18 करोड़ युवाओं ने पहली बार वोट किया। इस बार सबसे ज्यादा महिलाएं चुनकर आईं। 60 साल बाद भारत को पूर्ण बहुमत की सरकार मिली है। आज भारत का सबसे बड़ा नारा संकल्प से सिद्धि है और संकल्प न्यू इंडिया है। इसके लिए भारत दिन-रात लगा हुआ है।  ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने कहा कि धैर्य हमारी पहचान, लेकिन अब हम अधीर हैं।

सरकार की 10,000 सर्विस ऑनलाइन – पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत में राज्य और केंद्र सरकार की 10,000 सर्विस ऑनलाइन उपलब्ध हैं। एक दिन में करीब 50 लाख लोगों ने अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरा है। जो टैक्स रिफंड 1-2 महीने में आता था, वह अब चुटकियों में आ जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा पहले 2-3 महीने में पासपोर्ट बनता था अब यह एक हफ्ते में घर पर आ जाता है।

विविधता में एकता हमारी धरोहर – पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा विविधता में एकता यही हमारी धरोहर है। हम जहां भी जाते हैं डायवर्सिटी और डेमोक्रेसी के संस्कार ले जाते हैं। पीएम ने कहा आज हम यहां एक नई हिस्ट्री और एक नई केमेस्ट्री बनते हुए देख रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा एनआरजी की एनर्जी भारत और अमेरिका की बनती सिनर्जी की गवाह है।  पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा 130 करोड़ भारतीयों का ये सम्मान है।

Visit – policenama.com

You might also like
Leave a comment