धीरे-धीरे उग्र हो रहा है तूफान ‘निसर्ग’, 20 हजार लोग किए गए रेस्क्यू

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ अब धीरे-धीरे उग्र हो रहा है। इसकी तीव्रता को देखते हुए मुंबई और आसपास के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। गुजरात के तटीय इलाकों से अब तक 20 हजार लोगों को हटा लिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल ये तूफान 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इस वक्त ये तूफान गोवा के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में 280 किलोमीटर दूर है, जबकि मुंबई के तट से दक्षिण-पश्चिम में 490 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा गुजरात के सूरत से इसकी दूरी 710 किलोमीटर है। तीन जून शाम या रात को हरिहरेश्वर (रायगढ़, महाराष्ट्र) और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को पार करेगा।

33 टीमें तैनात : दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की 33 टीमें तैनात की गई हैं। एक वीडियो मैसेज में एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल एसएन प्रधान ने कहा, अरब सागर से तेज लहरें उठ रही हैं। लिहाजा गुजरात में 10 टीमें भेजी गई हैं। गुजरात की विजय रूपाणी सरकार ने एनडीआरएफ की 5 और टीमों की मांग की है। कुल मिलाकर गुजरात में 17 टीमें भेजी जाएंगी। फिलहाल दो स्टैंड बाय हैं। महाराष्ट्र में अब तक 6 स्टैंड बाय के साथ 16 टीमें भेजी जा रही हैं। तीन जून को तूफान के राज्य के तट पर पहुंचने की आशंका है।

You might also like
Leave a comment