‘मैं हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं…… ‘, मनसे की चेतावनी के बाद आदित्य नारायण का फेसबुक पोस्ट वायरल
May 25, 2021
मुंबई , 25 मई : इंडियन आइडल शो फ़िलहाल विभिन्न कारणों से चर्चा में है। पहले किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड शो को लेकर लोगों ने टिपण्णी की थी। खुद किशोर कुमार के पुत्र अमित कुमार ने इस एपिसोड के बाद इंडियन आइडल 12 का पोलखोल किया था। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा था कि शूट शुरू होने से पहले मुझे प्रतिभागियों की प्रशंसा करने के लिए कहा गया था और मैंने वैसा ही कहा। यह विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि इस शो के होस्ट रहे आदित्य नारायण ने अलीबाग को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। इस बयान को लेकर मनसे आक्रामक हो गई है।
मनसे फिल्म सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने आदित्य नारायण को चेतावनी दी थी। इसके बाद आदित्य नारायण ने फेसबुक पोस्ट कर अलीबागवासियों से माफ़ी मांगी है। आदित्य नारायण ने कहा कि मैं नम्रता के साथ अलीबाग के लोगों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं। मैंने पहले के एपिसोड में अलीबाग को लेकर जो बयान दिया उससे कई लोगों की भावना आहत हुई है। इसके लिए मैं दिल से माफ़ी मांगता हूं। मेरा कभी भी किसी के दिल को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. मेरा अलीबाग को लेकर प्रेम और आदर है। मेरी अलीबाग के साथ कई यादें जुडी हुई है। वहां के लोगों और मिटटी के प्रति मेरे मन में सम्मान है।
क्या है विवाद
इंडियन आइडल में होस्ट करने के दौरान आदित्य नारायण ने हाल ही में शो में एक स्पर्धक से बात करते हुए कहा था कि “राग पट्टी ठीक से दिया करो. हम क्या अलीबाग से आये है क्या”. आदित्य ने ऐसा बोलकर नया विवाद पैदा कर दिया। अलीबाग के बारे में इअसा बोलना दर्शकों को पसंद नहीं आया और यूजर्स बेहद आक्रोशित हो गए कि उन्होंने नेशनल चैनल पर ऐसा कैसे बोला।
मनसे की चेतावनी
महाराष्ट्र नवनिर्माण फिल्म सेना के अध्यक अमेय खोपकर ने चेतवानी देते हुए कहा कि आदित्य नारायण की बदतमीज़ी इसी तरह बढ़ी तो कान के नीचे बजाय जाएगा। हिंदी चैनल पर कई बार कहते सुना है कि अलीबाग से आये है क्या ? ऐसे लोगों को अलीबाग के संस्कृति की जानकारी नहीं है। यह अलीबाग का अपमान है। यह बात करने का कौन सा तरीका है। फेसबुक लाइफ पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।