IAS Puja Khedkar | इनकम टैक्स विभाग करेगा खेडकर परिवार के इनकम की जांच; पूजा खेडकर और मुश्किल में फंसी

IAS Puja Khedkar

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – IAS Puja Khedkar | ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की हाल ही में पुणे जिलाधिकारी कार्यालय से वाशिम में ट्रांसफर कर दिया गया है. इस बीच निजी वाहन पर लाल लाइट लगाने, सरकारी चिन्ह का इस्तेमाल करने, आईएएस अधिकारियों जैसी सुविधाओं की मांग करने, अलग केबिन, स्वतंत्र सरकारी बंगला जैसी उनकी मांग चर्चा में है. (IAS Puja Khedkar)

विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें और बढ़ गई है. पूजा खेडकर को मिले नॉन क्रिमीलेयर  सर्टिफिकेट की अहमदनगर जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत जांच की जाएगी. साथ ही इस जांच की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. इसके बाद अब इनकम टैक्स विभाग खेडकर परिवार के इनकम की जांच करेगी. खेडकर की आईटीआर के जरिए जांच की जाएगी.

पूजा के बाद उसके माता-पिता मुश्किल में आ गए है. उन पर स्थानीय किसान को धमकाने का आरोप है. पुणे ग्रामीण पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इस बीच ग्रामीण पुलिस की दो टीमों ने उनकी तलाश करने का प्रयास किया. लेकिन दोनों कही नहीं मिले. उनके घर में ताला लगा है.

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि, “दोनों आरोपी फरार है.
हम उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहे है. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है.
उनका फोन बंद है. पुलिस उनके घर गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिले.
स्थानीय क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की टीम पुणे और आसपास के परिसर
में उनकी तलाश कर रही है.

इस बीच लग रहे आरोपों पर पूजा खेडकर ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समिति मुझसे जो सवाल करेगी मैं उसका जवाब दूंगी. समिति का निर्णय मुझे मान्य होगा. अपराध साबित होने तक प्रत्येक व्यक्ति निदोर्ष होता है, यह हमें संविधान बताता है. मीडिया ट्रायल में मुझे अपराधी बताया जा रहा है, यह गलत है. यह कहकर पूजा खेडकर ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना

Koregaon Park Pune Crime News | पुणे : फ्लैट पर समय पर न देकर 3 करोड़ की ठगी, चार बिल्डर पर लगा‘मोफा’