IAS Puja Khedkar | पूजा खेडकर को पुणे पुलिस ने भेजा समन्स, प्रताड़ना मामले में पुणे आकर बयान दर्ज कराने का निर्देश
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – IAS Puja Khedkar | विवादित ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवसे पर प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार वाशिम पुलिस ने इस मामले को पुणे पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है. इसलिए इस मामले की जांच अब पुणे पुलिस ने शुरू की है. पुणे आकर बयान दर्ज कराने का समन्स पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर को भेजा है. खेडकर ने प्रताड़ित किए जाने की शिकायत वाशिम पुलिस से की है. यह मामला पुणे का होने की वजह से मामले की आगे की जांच के लिए इसे पुणे पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके लिए वाशिम पुलिस की एक टीम पुणे पहुंची है. अब इस मामले की जांच पुणे पुलिस करेगी. (IAS Puja Khedkar)
खेडकर की पुणे में ट्रेनी आईएएस अधिकारी के तौर पर जिलाधिकारी कार्यालय में नियुक्ति की गई थी. इस दौरान सुहास दिवसे पर प्रताड़ित करने का आरोप पूजा खेडकर ने लगाया है. खेडकर से सोमवार को वाशिम पुलिस ने पूछताछ की. उनके द्वारा दर्ज कराए गए बयान में जिलाधिकारी सुहास दिवसे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
यह घटना पुणे जिलाधिकारी कार्यालय का होने की वजह से पूजा खेडकर की शिकायत वाशिम पुलिस ने पुणे पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है. प्रशिक्षणार्थी होने के बावजूद खेडकर ने निजी ऑडी कार में नीली बत्ती लगाई थी. साथ ही कार में महाराष्ट्र सरकार का बोर्ड लगाया. उन्होंने खुद के लिए स्वतंत्र केबिन ली और प्यून रखा. इस मामले के सामने आने के बाद जिलाधिकारी दिवसे ने राज्य सरकार से शिकायत की. इसके बाद पूजा खेडकर का वाशिम में ट्रांसफर कर दिया गया.
इस संदर्भ में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि, पुणे पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. खेडकर को पुणे आकर पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराने का समन्स भेजा गया है.
FIR On Unauthorized School In Loni Kalbhor Pune | पुणे : लोणी कालभोर के अवैध स्कूल पर केस दर्ज
Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना