IBPS Recruitment 2019: रिसर्च एसोसिएट व टेक्‍निकल पदों पर निकली भर्ती, 9 लाख सैलरी का शानदार ऑफर, ऐसे करें अप्लाई

0

पुलिसनामा ऑनलाइन – अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं या पहले से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं, तो आप इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन  (IBPS) का हिस्सा बन सकते हैं. जी हां, IBPS द्वारा रिसर्च एसोसिएट व टेक्‍निकल के पदों पर भर्ती की जा रही है. अगर इस पद पर आपका सिलेक्शन हो जाता है, तो आपको 9 लाख से अधिक सैलरी पाने का सुनहरा अवसर मिल सकता है. इसलिए इस मौके को गवाएँ नहीं और इच्छुक कैंडिडेट 18 अक्‍टूबर से 1 नवंबर तक अपना आवेदन कर दें.

इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशियिल वेबसाइट पर ibps.in. विजिट कर सकते हैं.  बता दें कि कुल दो पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 साल से कम होनी चाहिए.

एजुकेशन क्‍वालिफिकेशन
रिसर्च एसोसिएट के पद के लिए कैंडिडेट के पास एमटेक या एमएड डिग्री होनी आवश्यक है. वहीं डिप्टी मैनेजर पद के लिए आवेदक का सीए जरूरी है. हाँ उहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है कि,  दोनों जॉब प्रोफाइल के लिए कम से कम एक वर्ष का वर्किंग एक्सपीरियंस जरूरी है.

ऐसे करें अप्‍लाई
> सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

> फिर होमपेज पर स्क्रॉल करके आवेदन पर क्‍लिक करें.
> यहां Research associate पद पर क्‍लिक करें.

>  अब यहां मांगी गई सारी जानकारी ऐंटर करें.
>  इसके बाद फीस का भुगतान करें.
.> फीस का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.

इतनी होगी आवेदन फीस:
उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा जो कि रिफंडेबल नहीं होगा.

इतनी होगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 9,36,020 रुपये की शानदार सैलरी ऑफर की गई है.  इसके अलावा उन्हें अतिरिक्त पीएफ, ग्रेच्युटी, एलटीसी, डोमिसाइल, मेडिकल रिइम्बर्समेंट और बीमा सहित अन्य लाभ भी दिए जाएंगे.

ऐसे होगा सेलेक्‍शन
बता दें कि उम्मीदवारों का सेलेक्‍शन लिखित परीक्षा, ग्रुप एक्‍सरसाइज और इंटरव्‍यू के आधार पर होगा.

 

 

Visit – www.policenama.com

You might also like
Leave a comment