अगस्त तक नहीं देना चाहते EMI तो यह खबर आपके बहुत काम की है, जानें पूरी प्रक्रिया

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लॉकडाउन के मद्देनजर सभी बैंकों ने ईएमआई किस्त में छूट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि आरबीआई ने बीते दिनों ईएमआई किस्त की अवधि को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि अब ईएमआई भरने में 31 अगस्त तक राहत दी गयी है, जिसके बाद सभी बैंक इस पर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया में ईएमआई ग्राहकों को बस एक काम करना होगा।

एसबीआई : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों से ईएमआई किस्त में रिलीफ पाने के लिए कहा है कि वो सिर्फ अपने अधिकृत मोबाइल नंबर से यस लिखकर बैंक को भेज दें। एसबीआई द्वारा भेजे गये मैसेज में ग्राहकों से कहा गया है कि इस बार ईएमआई किस्त चुकाने में अगस्त तक छूट के लिए कोई प्रक्रिया नहीं करनी होगी।

अन्य बैंकों में यह विकल्प – इसके अलावा केनरा बैंक ने एक मोबाइल नंबर जारी किया है और ग्राहकों से उस पर मैसेज भेजने के लिए कहा है। बाकी अन्य बैंकों में भी ग्राहकों से पूछताछ कर येस और नो के बारे में जानकारी ले रही है।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई – इससे पहले, मंगलवार को ईएमआई किस्त में ब्याज दर बढ़ाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसपर सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा है। दरअसल, किस्त में राहत देने के साथ ही बैंक उसके ब्याज दर को बढ़ा दे रही है।

You might also like
Leave a comment