आपका वेतन 21 हजार रुपए से कम है, तो सरकार की यह 5 बड़ी घोषणाएं आपके ही काम की हैं

0

नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – केंद्र सरकार ने ईएसआई योजना का फायदा उठाने वाले कर्मचारियों का वार्षिक एकमुश्त अंशदान जमा न होने के बावजूद 30 जून 2020 तक कर्मचारियों को सभी मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।
केंद्र सरकार की 5 बड़ी घोषणाएं

प्राइवेट मेडिकल स्टोर्स से ले सकते हैं दवा : लाभार्थियों को लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदने की भी सुविधा प्रदान की है। कर्मचारी प्राइवेट दुकानों से दवा खरीदने के बाद बाद में ESIC से खर्च किए गए पैसे को क्लेम कर सकेंगे।
अन्य अस्तापतालों में करा सकते हैं इलाज-जिन ESIC अस्पतालों को COVID-19 अस्पताल में बदल दिया है, वहां इलाज कराने जाने वाले कर्मचारियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। ESIC ने कई अस्पतालों से समझौता किया है. इन अस्पतालों में भी कर्मचारियों को आसानी से इलाज मिल सकेगा।

मिलती रहेंगी सभी सुविधाएं- ESIC ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन के चलते जो भी कंपनियां कर्मचारियों का वार्षिक एकमुश्त अंशदान जमा नहीं कर पाने के बावजूद कर्मचारियों की मेडिकल सुविधाएं नहीं रोकी जाएंगी।

कंपनियों को मिली बड़ी राहत- कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने कंपनियों को राहत देते हुए फरवरी और मार्च महीने का अंशदान जमा करने के लिए समय सीमा को 15 मई 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है।

एक्सपायर कार्ड का कर सकते हैं इस्तेमाल- कर्मचारी अपने मेडिकल कार्ड, जिसके जरिए उन्हें मेडिकल सेवाएं मिलती हैं वो एक्सपायर हो गया है, वो अपने पुराने कार्ड पर ही सभी सेवाएं पा सकते हैं। ESIC ने वार्षिक एकमुश्त अंशदान जमा न होने के बावजूद 30 जून 2020 तक कर्मचारियों को सभी मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।

You might also like
Leave a comment