IIFA Awards 2019 : जानें किसे मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स बुधवार को आयोजित किया गया था। आईफा ने 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स का स्टाइलिश और फैशनेबल अवतार देखने को मिला। इस बार बाजी आलिया भट्ट ने मार ली है। दरअसल, आलिया की फिल्म राजी को बेस्ट फिल्म और उन्हें बेस्ट एक्टर फीमेल का अवॉर्ड दिया गया है। यह इवेंट 16 से 18 सितंबर तक मुंबई में आयोजित किया गया था।

इस दौरान किसी ने जमकर ठुमके लगाए तो कोई अपने अतरंगी कॉस्ट्यूम को लेकर चर्चा में रहा। चकाचौंध से भरी ये शाम जितनी स्टार्स को लेकर चर्चा में रही उतनी ही सुर्खियां इस साल के अवॉर्ड विजेताओं को भी मिलीं।

आईफा 2019 –
बेस्ट फिल्म – मेघना गुलजार की फिल्म राजी

बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म राजी के लिए आलिया भट्ट

बेस्ट एक्टर – पद्मावत के लिए रणवीर सिंह

बेस्ट डायरेक्टर – अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन

बेस्ट स्पोर्टिंग – पद्मावत के लिए अदिति राव हैदरी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – संजू के लिए विक्की कौशल

बेस्ट डेब्यूटेंट फीमेल – केदारनाथ के लिए सारा अली खान

बेस्ट डेब्यूटेंट मेल – धड़क और बियॉन्ड द क्लाउड्स के लिए ईशान खट्टर

बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड – अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन, पूजा लोधा श्रुति, अरिजीत बिश्वास, योगेश चंदेकर और हेमंत राव

बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड – सोनू के टीटू की स्वीटी

बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड – धड़क के लिए अमिताभ भट्टाचार्य

बेस्ट प्लेबेक सिंगर अवॉर्ड – राजी के ए वतन सॉन्ग के लिए अरिजीत सिंह को अवॉर्ड मिला


आइफा स्पेशल अवॉर्ड –

पिछले 20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दीपिका पादुकोण को मिला।

पिछले 20 सालों में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रणबीर कपूर को मिला।

ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है को पिछले 20 सालों की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।

 

 

राजकुमार हिरानी को पिछले 20 सालों में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया।

प्रीतम को पिछले 20 सालों से बेस्ट म्यूजिक देने का अवॉर्ड दिया गया।

 

You might also like
Leave a comment