दिव्यांगों को व्हीलचेयर के साथ सेनेटाइज करेगा आईआईटी-कानपुर का यह हर्बल टनल

0

कानपुर. पोलिसनामा ऑनलाइन – अभी तक देशभर में कई तरह के टनल का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन कोरोना को मात देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआइटी)-कानपुर और भारतीय कृत्रिम अंग निमार्ण निगम (एलिम्को) ने मिलकर हर्बल सेनेटाइजिंग टनल बनाया है। यह टनल दिव्यांगों को उनके व्हीलचेयर के साथ सेनेटाइज करने में मददगार होगा। इस टनल में हर्बल चीजों का प्रयोग किया गया है। इसकी लागत भी 5० हजार से एक लाख के बीच है।

आईआईटी के टेक्नोपार्क के इंचार्ज ने बताया कि इसमें आयोनाइज्ड स्प्रे, गर्म हवा, यूवी रेडियशन थेरेपी भी दे रहे हैं। जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा। उस दौरान बस, रेलवे स्टेशन, मॉल समेत भीड़-भाड़ इलाके में जाने वाले लोगों के कपड़ों और हाथ-पैरों में अगर संक्रमण हो जाए, तो यह उसे नष्ट करने में सहायक होगा। मगर, किसी के शरीर में अगर वह प्रवेश कर जाए तो यह उसे नष्ट नहीं कर पाएगा। विशेषज्ञों के बताए हुए केमिकल स्प्रे का उपयोग करेंगे। इसके अलावा एलम्किो इसमें हर्बल का उपयोग कर रहा है। अभी इसका प्रोटोटाइप बनाया गया है। इसका पूरा सिस्टम आईआईटी ने डिजाइन किया है।

You might also like
Leave a comment