कोरोनाकाल में बड़ी राहत…इन दो कंपनियों में मिलेगी 2000 लोगों को नौकरी, बेंगलुरु में सेंटर

0

बेंगलुरु. ऑनलाइन टीम – कोरोनाकाल में सबसे बड़ी चोट आर्थिक गतिविधियों पर पड़ी है और इस कारण नौकरियों पर गाज गिरी है। कई लोगों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। ऐसे में बेंगलुरु में अपना टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित करने वाली स्वीडन की रिटेलर कंपनी आइकिया और एच एंड एम ने एक-एक हजार कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बनाई है।

यानी कि कुल मिलाकर करीब 2000 नौकरियां निकलने वाली हैं। यह भी अजीब संयोग है कि दोनों की ही स्वीडिश कंपनियां बेंगलुरु के कार्ले टाउन सेंटर एसईजेड में एक दूसरे की पड़ोसी हैं। अभी के तीनों सेंटर को मिलाकर उसमें 1000 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जबकि भारत के सेंटर में अकेले ही 1000 कर्मचारियों की भर्ती होनी है। इससे भी ये साफ होता है कि ये सेंटर बाकी सभी सेंटर से बड़ा होगा।

दो साल पहले ही कंपनी ने भारत के हैदराबाद पहला स्टोर खोला था और पिछले ही साल कंपनी ने मुंबई में पहला ऑनलाइन स्टोर खोला। आइकिया के करीब 30 देशों में कुल 374 स्टोर हैं। कंपनियों के आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि मौजूदा स्थिति में हम बेहतर लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और यह उसी योजना का नतीजा है।

You might also like
Leave a comment