पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिली महत्वपूर्ण जानकारी, खुल सकता है मौत का रहस्य

0

मुंबई : बीड जिले की टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण ने 7 फरवरी को आत्महत्या आत्महत्या कर ली। पूजा की आत्महत्या के बाद राज्य की राजनीति गर्म हो गई है। साथ ही इस प्रकरण को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि इसी बीच पुलिस को इस मामले में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है।

एक न्यूज़ चैनल के अनुसार वानवडी पुलिस को पूजा चव्हाण की रिपोर्ट मिली है। प्राथमिक रिपोर्ट की तरह ही विस्तृत रिपोर्ट में भी गंभीर चोट लगने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है।

इस रिपोर्ट में सिर और रीढ में गंभीर चोट लगने की वजह से पूजा की मौत होने की जानकारी सामने आई है। इस पूरे प्रकरण पर पुलिस ने अभी तक कओइ आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। पूजा चव्हाण मृत्यु की जांच चल रही है। इसलिए जांच पूरी होने पर अधिक जानकारी देने की बात जांच अधिकारी ने कही है।

इससे पहले पूजा चव्हाण की आत्महत्या का संबंध राज्य के वन मंत्री के साथ जोड़ा गया था। आखिरकार रविवार को राठोड ने इस्तीफ़ा दे दिया। इसके बाद विरोधियों ने अपनी घटिया राजनीति शुरू करने का आरोप मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लगाया।

पूजा आत्महत्या मामले में संजय राठोड, अरुण राठोड और विलास चव्हाण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर पूजा की चचेरी दादी शांताबाई राठोड, सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ती देसाई धरने पर बैठे थे। हालांकि उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि पूजा के माता-पिता ने उनसे कहा कि शांताबाई राठोड का हमारे परिवार से कोई खून का रिश्ता नहीं है।

विरोधियों ने मुझे और मेरे समाज को बदनाम किया: संजय राठोड

पूजा चव्हाण बंजारा समाज की थी, उसकी दुखद मौत पर विरोधियों ने बहुत गंदी राजनीति खेली है। उन लोगो ने मुझे और मेरे समाज को बदनाम किया है। मुझे राजनीति से उखारने की कोशिश की है। पूजा की मौत कैसे हुई इसकी जांच निष्पक्ष हो इसलिए मैंने इस्तीफ़ा दिया। सच्चाई बाहर आएगी। विपक्षी ने कहा कि जब तक राठोड इस्तीफा नहीं देंगे तब तक सत्र चलने नहीं देंगे, जो संविधान विरोधी था। मैंने सोचा था पहले जांच होने दे फिर कोई कदम उठाया जाएगा, लेकिन जांच निष्पक्ष हो इसलिए मैंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफ़ा दे दिया।

मामला दबाने के लिए 5 करोड़

पूजा चव्हाण की दादी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा था कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगा तब तक लड़ाई शुरू रखेंगे। आम लोगो पर तो तुरंत मामला दर्ज कियाजाता है लेकिन मंत्री पर नहीं। मुख्यमंत्री ठाकरे से मिलकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग करेंगे। उन्होने कहा कि इस मामले को दबाने के लिए पूजा के माता-पिता को 5 करोड़ रूपए दिए गये हैं। शांताबाई राटठोड ने सोमवार को पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। शांताबाई ने कहा कि मेरा और पूजा का अच्छा संबंध था। जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा तब तक लड़ाई शुरू रहेगी। 5 करोड़ मिलने का सबूत भी समय आने पर नाम के साथ दूंगी। परली के सीसीटीवी के लिए अवेदन दिया है। अरुण राठोड मेरे चचेरे भाई का बेटा है। पूजा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

You might also like
Leave a comment