1 अगस्त से आईएमपीएस (IMPS) सर्विस होगी चार्ज फ्री : SBI का बड़ा ऐलान

- डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से बैंक का बड़ा फैसला

0

– एक महीने के अंदर बैंक का यह दूसरा तोहफा

पुलिसनामा ऑनलाईन – डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों एक और महत्वपूर्ण सौगात देने जा रही है. जी हाँ, आरटीजीएस (RTGS), एनईएफटी (NEFT) चार्ज योनो, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग पर 1 जुलाई से चार्ज खत्म करने के बाद अब बैंक आईएमपीएस (IMPS) सर्विस को भी चार्ज फ्री करने का रहा है. यह खबर बैंक के कस्टमर्स के लिए बेहद राहत भरी हो सकती है.

मिली जानकारी के अनुसार SBI ने आईएमपीएस (IMPS) सर्विस को 1 अगस्त से बिल्कुल मुफ्त करने  का ऐलान किया है. यह सर्विस लिए पैसों के लेन-देन से जुड़ी है. अर्थात अब ग्राहकों को आईएमपीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर करने पर किसी तरह का भुगतान बैंक को नहीं करना होगा.

देश की सबसे बड़ी बैंक SBI द्वारा अपने कस्टमर को एक महीने के अंदर यह दूसरा तोहफा दिया गया है.

जाने क्या है आईएमपीएस सर्विस-

1 – इसके जरिए आप 24X7 फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. इस सर्विस की खास बात यह है कि इसमें रियल टाइम यानी तुरंत सामने वाले के अकाउंट में आ जाता है.
2 – अगर आपने किसी व्यक्ति को IMPS के जरिए रात को एक बजे फंड ट्रांसफर किया है, तो वह उसी समय अकाउंट होल्डर के अकाउंट में पहुंच जाएगा.
3 – ये सेवा छुट्टी के दिन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

करोड़ कस्टमर कर रहे हैं इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल 
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2019 तक एसबीआई के लगभग 6 करोड़ कस्टमर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकी 1.41 करोड़ कस्टमर मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं. एसबीआई बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो के करीब 1 करोड़ यूजर हैं.

You might also like
Leave a comment