इमरान और परेशान… ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाकिस्तान पहुंचा
इस्लामाबाद. ऑनलाइन टीम : ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब पाकिस्तान भी पहुंच गया है। सिंध प्रांत के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि ब्रिटेन से लौटे 12 लोगों के नमूने की जांच की गई, जिसमें से पहले चरण में 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से तीन लोगों को कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है।
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह इसलिए है कि कोरोना की दहशत ही वहां अभी कम नहीं हुई है और वहां नए स्ट्रेन की जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा भी नहीं के बराबर है। सिंध के स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता मीरन यूसूफ ने कहा कि इन नमूनों की अब अगले चरण की जांच की जाएगी। अगर कोरोना के नए स्ट्रेन को अनुकूल परिस्थितियां मिलती हैं तो ये भारी तबाही मचा सकता है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का जो नया स्ट्रेन मिला है, उसका नाम है B।1।1।7। वैज्ञानिकों को शुरुआती जांच में यह पता चला कि म्यूटेशन से बना B।1।1।7 स्ट्रेन अत्यधिक संक्रामक है। जिन लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है, उनका इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन किया गया है। वहीं दिशा-निर्देशों के मुताबिक सह-यात्रियों, पारिवारिक लोगों और अन्य लोगों के लिए व्यापक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू किया गया है। इसके अलावा अन्य सैंपल का जीनोम स्किवेंसिंग किया जा रहा है।
बता दें कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की सबसे पहले ब्रिटेन में पुष्टि हुई थी। इसके बाद अब तक यह कई देशों में फैल चुका है। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले ब्रिटेन के अलावा अब भारत, स्पेन, स्वीडन, स्विटजरलैंड, फ्रांस, डेनमार्क, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर और नाइजीरिया में भी सामने आ चुके हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन मिला है। यह ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से अलग है।