दहशत में इमरान, 24 घंटे अहम… आखिर कराया कोरोना टेस्ट, आज ही आएगा नतीजा

0

इस्लामाबाद.पोलिसनामा ऑनलाइन – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बुधवार को कोरोनावायरस का टेस्ट किया गया। रिपोर्ट 24 घंटे में आएगी।  इमरान ने 15 अप्रैल को पाकिस्तान के प्रसिद्ध इधी फाउंडेशन के चीफ अब्दुल सत्तार एधी के बेटे फैसल एधी से मुलाकात की थी। फैसल बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसे देखते हुए इमरान का टेस्ट कराने का फैसला किया गया। उनके ऑफिस से उनका सैंपल ले लिया गया और बुधवार को उनके टेस्ट की रिपोर्ट आएगी। एहतियात के तौर पर पहले ही इमरान को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा गया है

। इससे पहले इमरान खान ने निजी चिकित्सक और शौकत खानम स्मारक कैंसर अस्पताल के सीईओ फैज़ल सुल्तान ने कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोनावायरस की जांच होगी, ताकि दर्शाया जा सके कि वह देश के जिम्मेदार नागरिक हैं। हम सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और इसी मुताबिक अनुशंसाएं करेंगे। बता दें कि पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोनावायरस से 16 और लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मरने वालों की संख्या 192 हो गई है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर नौ हजार से अधिक हो गई है।

You might also like
Leave a comment