‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के डर से चैन से सो तक नहीं पा रहे इमरान खान, दुनिया भर से मांग रहे मदद

0

इस्लामाबाद : समाचार ऑनलाइन  – भारत ने जब से पीओके के मौसम का हाल बताना शुरू किया है पाकिस्तान पीएम इमरान खान की नींद उड़ गयी है। इमरान खान को भारत द्वारा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ या ‘एयर स्ट्राइक’ का डर सता रहा है। जिसके बाद से पकिस्तान से पूरी दुनिया से मदद मांगने में जुटा हुआ है। पाकिस्तान भी कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है लेकिन इमरान खान अपना समय भारत विरोधी प्रॉपेगैंड फैलाने में लगा रहे हैं।

इमरान ने रविवार को भारत पर आरोप लगाया कि वह इस्लामाबाद के कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाकर उनके देश के खिलाफ ‘छद्म अभियान चलाने’ का अवसर बनाने का प्रयास कर रहा है। इरामान ने एक बार फिर ट्विटर पर आरोप लगाया कि भारत सरकार कश्मीरियों को मिले आत्म-निर्णय के अधिकार से उन्हें महरूम रखना चाहती है। खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर आरोप लगाया कि भारत ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव से कश्मीरियों को मिले आत्म-निर्णय के अधिकार के लिये संघर्ष को पाकिस्तान के समर्थन वाले आतंकवाद के रूप में दिखाने की कोशिश कर रहा है ताकि उसे पाकिस्तान के खिलाफ छद्म अभियान चलाने का मौका मिले और दुनिया का ध्यान कश्मीर से भटकाया जा सके।’

हालांकि भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के उस बयान को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर में ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ नाम के नए ‘आतंकी संगठन’ को वह समर्थन दे रहा है। जनरल नरवणे ने पिछले हफ्ते कहा था, ‘मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि भारत संघर्ष विराम उल्लंघन की हर हरकत और आतंकवाद को उसके (पाकिस्तान के) समर्थन का उचित जवाब देगा. क्षेत्र में शांति लाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है।’

You might also like
Leave a comment