पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, इमरान खान बोले प्लीज! भारत करे बातचीत

0

कराची : पोलीसनामा ऑनलाईन – आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बाद खुद पाक पीएम इमरान खान ने भारत से बातचीत की अपील की है। इमरान खान ने पीएम मोदी को एक और खत लिखा है। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान भारत से बातचीत की गुहार लगा रहा है। लेकिन, भारत बार-बार इसे अनदेखा कर रहा है। दरअसल इमरान खान ने इस पत्र में आम चुनावों के बाद भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए मोदी को बधाई दिए है। इमरान खान ने लिखा है कि ‘पाकिस्तान की इच्छा है कि विवादित कश्मीर के मुद्दे के साथ ही पाकिस्तान की दोनों के बीच सभी मुद्दों को सुलझाने की इच्छा है। वहीं दोनों देशों की मदद के लिए बातचीत ही एकमात्र हल है’ |

इस पत्र में लिखा है कि पाकिस्तान दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति चाहता है। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद पाक ने कई बार भारत से बातचीत की गुजारिश की है। हालांकि पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। भारत के सैन्य विमानों द्वारा 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को भारत ने हमला कर ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए एक साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की थी।

You might also like
Leave a comment