पुणे के बिबवेवाड़ी में सेना में भर्ती का लालच देकर युवकों से 60 लाख रुपए की ठगी

पुणे, 22 जून : सेना में भर्ती करने का लालच देकर एक व्यक्ति ने 15 से 20 युवकों को 50 से 60 लाख रुपए का चुना लगाया है। पुलिस ने ठगी के और मामलों का खुलासा होने की आशंका जताई है।
इस मामले में योगेश दत्तू गायकवाड़ (नि – कन्नड़, औरंगाबाद ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में एक युवक ने बिबवेवाड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता युवक मूल रूप से आलंदी देवाची का रहने वाला है। जनवरी 2020 में मां के उपचार के लिए वह बिबवेवाड़ी के एक हॉस्पिटल में आया था। इसी दौरान वह बिबवेवाड़ी में बस का इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान योगेश का आधारकार्ड युवक को मिला। उसने वहां से गुजर रहे योगेश को आवाज देकर बुलाया और उसका आधार कार्ड दे दिया। इसके बाद उसकी युवक और उसकी मां के साथ पहचान हो गई। उसने युवक को सेना में नौकरी लगा देने का लालच दिया और युवक का विश्वास जीत लिया।
इसके बाद उसकी बहन के साथ शादी करने का झांसा देकर उसे सेना में नौकरी लगा देने का लालच देकर दो लाख रुपए लिए। इतना ही नहीं युवक की मदद से गांव के 15 से 20 युवको को सेना में नौकरी लगा देने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की।