हरियाणा के पानीपत में तलाकशुदा महिला शिक्षक 11वी के विधार्थी को साथ लेकर फरार हुई, रोज चार घंटे लेती थी क्लास
पानीपत, 2 जून : विधार्थी और शिक्षक का रिश्ता कलंकित करने वाली घटना हरियाणा से सामने आई है। क्लास के लिए आने वाले एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के को लेकर महिला शिक्षक फरार हो गई है। इस मामले में महिला शिक्षक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है। इस घटना से खलबली मच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट ट्यूशन टीचर का अपने पति से तलाक हो चुका है। प्राइवेट स्कूल में टीचर के रूप में काम करने वाली यह शिक्षिका अपने मायके में रहती है।
लड़के के घर वालों ने काफी समय तक उसका इंतजार किया। लेकिन वह वापस नहीं आया. इसके बाद लड़के के घर वाले महिला टीचर के घर गए। शिक्षिका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी लापता है। पुलिस ने इस मामले में महिला शिक्षिका के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। दोनों का फ़ोन भी बंद आ रहा है।