नए अध्यक्ष की तलाश के लिए कांग्रेस ने बनाई ‘इन’ 5 दिग्गजों की टीम, गांधी परिवार के करीबी खड़गे और वासनिक का नाम चर्चा में 

0
नई दिल्ली :  पुलिसनामा ऑनलाइन – राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था ।  इस इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नए नाम के सुझाव के लिए कांग्रेस वर्किंग कमिटी की आज बैठक शुरू हो गई है ।  इस बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. ,मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, एके एंटनी शामिल है. कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता मुकुल वासनिक का नाम सबसे आगे है।
युवा नेता को कमान सौंपे जाने की उम्मीद 
अध्यक्ष पद के चुनाव के राहुल गांधी को दखल देने की अपील की गई है ।  इस चुनाव में राहुल गांधी गुट के युवा नेता को कमान सौंपे जाने की जानकारी मिल रही है ।अगले दो से तीन दिनों में यह वर्किंग कमिटी इस संदर्भ में निर्णय लेकर नए नाम की घोषणा करेगी। यह जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी । लेकिन इस बैठक में होने वाले निर्णय केवल कांग्रेस वर्किंग कमिटी ही नहीं लेगी इसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उनसे भी इस मामले में राय ली जाएगी। सबकी राय लेने के बाद इस पद के सही व्यक्ति का चयन किया जाएगा।
मुकुल वासनिक का नाम आगे 
गांधी परिवार के करीबी मल्लिकार्जुन खड़गे और महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता मुकुल वासनिक इन दोनों नेताओं का नाम इस पद के लिए सबसे आगे कहा जा रहा है ।  लेकिन हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में ये दोनों नेता चुनाव हार गए थे।  इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवडा सचिन पायलट और मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम इस पद के लिए सुझाया गया था ।  इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले सोनिया गांधी ने अपने राजनीतिक सलाहकार और एके एंटनी के साथ बैठक कर चर्चा की।
You might also like
Leave a comment