नांदेड़ के 38 मजदूर पुणे से रवाना

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – लॉकडाऊन के दौरान पुणे में फंसे नांदेड जिले के 38 मजदूरों को उनके गांव- घर भेजने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार को उन्हें तीन मिनी बसों से नांदेड़ रवाना किया गया। उन्हें पुणे से रवाना करने पहले पुणे के जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने नांदेड़ के जिलाधिकारी विपिन इटनकर से समन्वय साधा गया और मजदूरों को पुणे से जाने व नांदेड़ आने की अनुमति दी गई। गत दिन वाशिम के 34 और राजस्थान के 24 प्रवासी मजदूरों को पुणे से रवाना किया गया है।
नांदेड़ के मजदूरों को नांदेड़ भेजने से पहले उनकी पूरी स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही उन्हें मुलशी तालुका, जहां वे रहते थे, में लॉक डाउन शिथिल किये जाने और उनके काम-धंधे में कोई बाधा न रहने की जानकारी से अवगत कराया गया। हालांकि वे इसके बावजूद पुणे में रुकने के लिए तैयार न थे, इसके चलते आज सुबह उन्हें तीन मिनी बसों से पुणे से रवाना किया गया। उन्हें सफर से पहले ऑरेंज ज्यूस की बोतलें दी गई। बस में बैठाते वक्त सोशल डिस्टन्टिंग का पूरी तरह से पालन किया गया। इस प्रक्रिया को कासार आंबोली ग्रामपंचायत के पदाधिकारी, पटवारी, मण्डलाधिकारी अधिकारी सुहास कांबले, मुलशी तालुका के तहसीलदार अभय चव्हाण व पुलिस निरीक्षक अशोक धुमाल ने पूरा किया औऱ सभी मजदूरों को उनके सफर के लिए शुभकामनाएं दी।