पिंपरी चिंचवड़ में प्रकोप कायम; फिर मिले 3 नए मरीज

0

पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 148; 63 हुए कोरोना मुक्त

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाईन – कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप कायम है। गुरुवार को पिंपरी चिंचवड़ शहर में और तीन नए मामले सामने आए हैं। ये तीनों भी चिंचवड़ स्टेशन परिसर के रहवासी हैं। उनके अलावा पुणे के वाकड़ेवाड़ी की निवासी 28 वर्षीय एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है, जिसका पिंपरी चिंचवड़ मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज जारी है। गुरुवार सुबह शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 148 तक जा पहुंचा है। इनमें से सात की मौत हो गई जबकि पुणे निवासी 3 समेत कुल 63 मरीन कोरोना मुक्त हुए हैं।

बुधवार को पुणे निवासी एक 28 वर्षीय महिला समेत दो महिला और नौ पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पुणे की महिला मरीज को छोड़ पिंपरी चिंचवड़ में 24 घँटे के भीतर नए 13 मरीज मिले हैं। इसके बाद गुरुवार को चिंचवड़ स्टेशन परिसर के निवासी 32 वर्षीय महिला समेत 18 और 32 वर्षीय कुल तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा पुणे के वाकड़ेवाड़ी निवासी एक 28 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है।

शहर के 60 मरीजों और पुणे के तीन मरीज, जिनका वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल 75 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। इसके साथ ही पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 9 और पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में पुणे के 10 मरीजों का इलाज जारी है। कोरोना प्रभावित इलाके के तौर पर मोशी, चिंचवड़ मोहननगर और कालेवाडी के कुछ इलाकों को गत रात से सील किया गया है।

You might also like
Leave a comment