संयुक्त जयंती महोत्सव में भीमगीतों ने बांधा समा

0
पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – विश्व को शांति का संदेश देने वाले भगवान गौतम बुद्ध, छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा फुले, शाहू महाराज, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे की संयुक्त जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जयंती महोत्सव में मशहूर गायक आनंद शिंदे के भीमगीतों के कार्यक्रम ने समा बांध दी। भूतपूर्व नवरसेवक शेखर ओव्हाल की अगुवाई में बीती रात पिंपरी चौक स्थित डॉ बाबासाहब आंबेडकर स्मारक के पास के मैदान में यह महोत्सव संपन्न हुआ।
इस महोत्सव का उदघाटन मशहूर उद्योगपति नानासाहेब गायकवाड के हाथों किया गया। इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष व पूर्व महापौर संजोग वाघेरे, वरिष्ठ नगरसेविका मंगला कदम, पूर्व उपमहापौर राजू मिसाल, नगरसेवक राहुल कलाटे, नाना काटे, जावेद शेख, शत्रुघ्न काटे, रोहित काटे, तुषार हिंगे, राजू बनसोडे,  शीतल शिंदे, सचिन चिखले, सुलक्षणा धर, भूतपूर्व नगरसेवक राजेश पिल्ले, तानाजी खाडे, सनी ओव्हाल, अनूप मोरे, सुरेश निकालजे, बाबा कांबले, अजिज शेख, चेतन भुजबल, पोपट भोंडवे, अमित मेश्राम, कैलास दांगट आदि उपस्थित थे।
इस समारोह में महोत्सव के उदघाटक नानासाहेब गायकवाड़ के हाथों गायक आनंद शिंदे को सम्मानित किया गया। शिंदे ने भीमवंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा संविधान के जरिए वंचित, शोषित घटकों को भी विकास के प्रवाह में शामिल होने का मौका दिये जाने को लेकर उनका अभिवादन करनेवाले गीतों की प्रस्तुति से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। महोत्सव के संयोजन में पूर्व उपमहापौर व वरिष्ठ नगरसेवक राजू मिसाल, मोरेश्वर भोंडवे, रोहित काटे, जावेद शेख, प्रसाद शेट्टी, गिरीष जाचक, सुशांत केंजले, संदीप ढेरंगे, गणेश कदम आदि ने अहम भूमिका निभाई।
You might also like
Leave a comment