ऐसे हराएंगे कोरोना को…  0.5 एमएल की होगी पहली डोज, आधा घंटा वहीं करना होगा आराम

December 21, 2020

गुड़गांव. ऑनलाइन टीम : कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सिनेशन की तैयारी तेज हो गई है। दूसरी लहर से जूध रहे कई प्रदेश के लोगों के लिए यह अति खास होगा। देशभर में 28,000 से 29,000 के बीच कोल्ड चेन पॉइंट्स हैं, जिन्हें स्ट्रीमलाइन किया जा रहा है। अनुमान है कि नए साल में यह टीका लगना शुरू हो जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट का कहना है कि 28 दिनों में वैक्सीन की दो डोज देनी होगी। पहली डोज 0.5 एमएल की दी जाएगी। वैक्सीन डोज देने के कई दिनों बाद तक निगरानी रखी जाएगी। टीका लगने के बाद बूथ पर ही आधे घंटे तक आराम करना होगा। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को कोई साइड इफेक्ट होता है तो वह नजर आ जाएगा। वैक्सिनेशन होने के बाद भी मास्क पहनना जरूरी होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि सरकार ने 30 करोड़ लोगों की प्राथमिकता सूची भी लगभग तैयार कर ली है, जिन्हें शुरुआती चरण में वैक्सीन दी जाएगी।   वैक्सिनेशन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का डेटा अपलोड किया जा रहा है और फ्रंटलाइन वर्करों का डाटा स्वास्थ्य विभाग के पास आना बाकी है।  डाटा कलेक्ट करने के लिए मतदाता सूचियों का सहारा लिया जाएगा और इसमें आशा वर्करों, आंगनवाड़ी वर्करों के साथ नगर निगम की मदद ली जा सकती है।

चुनाव में मतदान की तर्ज पर ही वैक्सिनेशन के लिए लोगों को 3 चरणों में गुजरना होगा। वेटिंग एरिया में एक हेल्थ केयर वर्कर वेरिफिकेशन करेगा। वैक्सिनेशन के लिए आए लोगों का पहचान पत्र देखा जाएगा। हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे व मास्क आदि की जांच होगी। इसके बाद वैक्सिनेशन रूम में भेजा जाएगा। यहां पर दो हेल्थ वर्कर रहेंगे और वैक्सीन डोज दिए जाने के साथ कोविड पोर्टल पर एंट्री कर दी जाएगी कि वैक्सीन डोज दे दी गई है। अंत में आपको आब्जर्वेशन एरिया में भेजा जाएगा। इस एरिया में आधे घंटे तक नजर रखी जाएगी। कोई साइड इफेक्ट होगा तो वहीं पता लग जाएगा।

बिना पंजीयन टीका नहीं लगेगा। इसके लिए रजिस्टर्ड दस्तावेज जरूरी हैं। जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, परिवार पहचान पत्रआदि पहचान मान्य होंगे, लेकिन बिना फोटो वाले पहचान पत्रों को वैध नहीं माना जाएगा।आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर इसकी तारीख, समय व स्थान की जानकारी दी जाएगी।