महाराष्ट्र के उल्हासनगर में घर बंटवारे को लेकर सगे भाई को छोटे भाई ने लोहे की पाईप से मारा, मौके पर ही मौत

उल्हासनगर, 28 मई : घर के बंटवारे को लेकर सगे भाई ने बड़े भाई की लोहे की पाईप से पिटाई कर हत्या कर दी। बुधवार की रात साढ़े 10 बजे यह वारदात हुई। देर रात पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया।
उल्हासनगर कैंप नंबर 1 परिसर के भीमनगर में विट्ठल पांडुरंग कदम अपनी मां जनाबाई, पत्नी और बच्चों के साथ रहता था । विट्ठल कदम का छोटा भाई संतोष पांडुरंग कदम 19 मई को घर आया था। उसका मां के साथ घर के बंटवारे को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान विट्ठल ने पिता पांडुरंग को फ़ोन कर घर बुलाया। पांडुरंग ने बेटे को समझा कर घर भेज दिया।
जाते जाते संतोष ने बड़े भाई विट्ठल को धमकी दी कि तुम्हे देख लूंगा। विट्ठल कदम ने घर का मामूली झगड़ा मानकर इसकी अनदेखी की। बुधवार की रात साढ़े दस बजे पांडुरंग कदम किसी काम से भीमनगर हिम्मत जेठानी चौक गए थे। इसी दौरान नशे में संतोष बड़े भाई के घर आया और घर बंटवारे को लेकर सवाल किया। इस दौरान उसने बड़े भाई पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया।