बढ़ रही कोरोना केस, देश में पिछले 24 घंटे में 1.15 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। हर दिन कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। भारत में भी इसका भयंकर रूप सामने आ रहा है। देश भर में कोरोना की जाँच की जा रही है। कोरोना के बढ़ते संख्या को देखते हुए देश में जोरो से कोरोना की जाँच की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,15,364 टेस्ट किए गए हैं। देशभर में अब तक कोरोना वायरस के 28,34,798 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक करीब 41.39 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।

रिकॉर्ड तोड़ते हुए पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,654 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,25,101 हो गई है।संक्रमण के कुल 1,25,101 मामलों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।