Ind Vs Sa : भारत को मिली करारी हार, सीरीज 1-1 से बराबर

0

बेंगलुरु : पुलिसनामा ऑनलाइन – कल खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। जिसके साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 134 रन ही बना पाई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 16.5 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 140 रन बना लिए और भारतीय टीम को हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 79 रन की पारी खेली।

इन गलतियों से हारी टीम इंडिया –
विराट का गलत फैसला – कप्तान विराट ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। बेंगलुरु की पिच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए मददगार होती है, वहां ड्यू पड़ती है जिसका फायदा चेज करने वाली टीम को मिलती है लेकिन इसके बावजूद भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी रही फ्लॉप – रोहित शर्मा एक बार फिर नाकाम रहे। धवन, विराट भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। हार्दिक पंड्या जैसा बल्लेबाज भी 18 गेंद में 14 रन ही बना सका। मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। हर बार की तरह इस बार भी ऋषभ पंत 19 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। अय्यर 5, क्रुणाल पंड्या 4 रन बनाकर आउट हुए।

खराब गेंदबाजी –
खराब बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया की बेहद औसत गेंदबाजी ने मैच को साउथ अफ्रीका की झोली में डाल दिया। टीम इंडिया के गेंदबाज नई गेंद से विकेट लेने में नाकाम रहे। दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन नवदीप सैनी बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने 2 ओवर में 25 रन लुटाए। क्रुणाल पंड्या ने 3.5 ओवर में 40 रन दिए।  हार्दिक पंड्या ने 2 ओवर में 23 रन दिए।

Visit – policenama.com

 

You might also like
Leave a comment