आज भारत बंद : जानिए वो 5 बड़ी चीज़ें जो हो सकती है प्रभावित

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन –आज भारत बंद है। 10 ट्रेड यूनियंस की तरफ से भारत बंद का आयोजन किया है जिसे अन्य कई संगठनों का भी समर्थन हासिल है। दरअसल ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया है, इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों से बंद में समर्थन देने का आह्वान किया है। 6 बैंक यूनियंस ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है, जिसके कारण बैंकिंग कामकाज पर असर होगा। दावा किया जा रहा है कि 25 करोड़ लोग इस देशव्यापी हड़ताल में शामिल हो सकते है।

बंद को लेकर ट्रेड यूनियनों का कहना है कि मोदी सरकार को सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करना बंद करना चाहिए साथ ही उन्हें ये भी आपत्ती है कि रेलवे, शिपयार्ड, कोयला और रक्षा क्षेत्रों में विदेशी निवेश को भी अनुमति दी गई है इसे भी रोका जाना चाहिए। इसके वाला नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) और सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) को भी वापस लिए जाने की मांग की गई है। साथ ही खाली पदों को भरने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर पैदा करने की मांग की गई है।

ये चीज़ें हो सकती है प्रभावित  :

बैंकिंग सुविधाओं पर होगा असर –  देशव्यापी भारत बंद का बैंकिंग सुविधाओं पर असर पड़ सकता है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इंडियन बैंक्स असोसिएशन (आईबीए) ने एक बयान में कहा कि 8 जनवरी को होने वाले भारत बंद में 6 बैंक यूनियन शामिल होंगी। बैंकिंग सुविधाएं जैसे एटीएम के अलावा शाखा से पैसे निकालने और जमा करने जैसी सुविधाओं पर हड़ताल का असर पड़ सकता है। हालांकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स जैसे एनईएफटी, आईएमपीएस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

परिवहन सेवा में हो सकती है परेशानी – बैंकिंग के अलावा ट्रांसपोर्ट (परिवहन) और आम जनजीवन की अन्य दूसरी अहम सेवाएं भी कई राज्यों में बाधित हो सकती हैं।  लेकिन इमरजेंसी सर्विसेज जैसे दूध की सप्लाई, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, दवाइयां, एंबुलेंस और हॉस्पिटल से जुड़ी सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

एटीएम पर भी पड़ सकता है असर – बैंकों के कामकाज पर असर होगा और ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे तो कैश का डिस्ट्रीब्यूशन नहीं हो पाएगा, जिसके कारण एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। कैश किल्लत की समस्या 9 जनवरी को भी बनी रह सकती है।

दिल्ली बॉर्डर भी रह सकते सील – भारत बंद के चलते आज दिल्ली बॉर्डर सील रह सकते है। हालांकि अभी तक दिल्ली पुलिस किसी भी तरह की नाकेबंदी से इनकार कर रही है।

परीक्षाओं पर हो सकती है असर – 8 जनवरी को यूपीटीईटी 2019, जेईई मेन्स और आईसीएआर एनईटी जैसी अहम परीक्षाएं होनी हैं। ट्रांसपोर्ट सुविधाओं पर प्रभाव पड़ने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि बंद के कारण इन परीक्षाओं के रद्द होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

You might also like
Leave a comment