भारत को 200 वेंटिलेटर दिए गए है दान में, कीमत की ख़बरें गलत

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन  – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हालही में कहा है कि मुझे ये कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि अमेरिका अपने दोस्त भारत को वेंटिलेटर दान करेगा। हम इस महामारी के दौरान भारत और पीएम मोदी के साथ खड़े हैं। हम टीके को विकसित करने पर भी सहयोग कर रहे हैं. मिलकर हम इस ना दिखने वाले दुश्मन को हरा देंगे। हालांकि इससे लेकर अब तरह-तरह के खबरें सामने आ रहे है।

कोई कह रहे है कि वेंटिलेटर के लिए भारत अमेरिका को पैसा दे रहा है तो कुछ का कहना है कि ये वेंटिलेटर पुराने हैं और इन्हें सुधार कर भारत को दिया जा रहा है। लेकिन, अमेरिका ने उन सभी दावों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। दरअसल यूएसऐड की एक्टिंग डायरेक्टर रमोना एल हमजाई ने स्पष्ट कहा कि ये 200 वेंटिलेटर भारत को दोस्ती के तोहफे के रूप में दान किए गए हैं, इनकी कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। उन्होंने आगे कहा कि इनमें से 50 जल्दी ही भारत पहुंच भी जाएंगे।

रमोना ने कहा कि ऐसा नहीं है और ये सभी ख़बरें गलत हैं। बता दें कि वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका से 200 मोबाइल वेंटिलेटर को एयरलिफ्ट कराके जून के पहले सप्ताह में लाया जा सकता है। हर वेंटिलेटर की कीमत एक मिलियन यानि 10 लाख रुपए आएगी। इस तरह 200 वेंटिलेटर की कीमत 2.6 मिलियन डॉलर आएगी।