भारत उपग्रह-रोधी क्षमता संपन्न देशों में शामिल : मोदी
नई दिल्ली – पोलीसनामा ऑनलाईन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने बुधवार को देश के नाम अपने संबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि भारत ने आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में दर्ज करा लिया है और भारत उपग्रह-रोधी क्षमता प्राप्त करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है।उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर स्थित एक लो-अर्थ ऑर्बिटिंग सेटेलाइट को नष्ट कर यह मिशन तीन मिनट में पूरा कर लिया गया।