भारत ने बना लिया कोरोना का दवा! , इस आयुर्वेदिक दवा से बस पांच दिन में ठीक हो रहे मरीज

0

लखनऊ : समाचार ऑनलाइन – देश और दुनिया भर के डॉक्टर और साइंटिस्ट कोरोना वायरस की वेक्सीन बनाने में लगी हुई है। इससे जुड़ी एक रहत भरी बात सामने आई है। उत्तर प्रदेश के सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से तैयार की गई आयुर्वेदिक दवा राज निर्वाण बूटी कोरोना के मरीजों को ठीक करने में कारगर साबित हुआ है।

प्रो. डॉ. राजकुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में भर्ती 20 मरीजों पर इस बूटी के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। डॉक्टर ने बताया कि यह दवा 12 युर्वेदिक मिश्रणों से तैयार हुई है। साथ ही रिसर्च के सभी प्रोटोकॉलों का अनुपालन कर इसे आजमाया गया है। इसके रिजल्ट पर पायलट स्टडी भी की जा रही है।

डॉक्टर ने आगे बताया कि हमने सबसे पहले यह देखा कि कोरोना शरीर के किन-किन हिस्सों पर पहले अटैक करता है। इसके बाद आयुर्वेदिक चिकित्सा की उन दवाओं को खोजा जो इस सिस्टम के लिए कारगर है। उन्होंने बताया कि राज निर्वाण बूटी की 125 मिली ग्राम मात्रा पांच मिलीग्राम शहद के साथ दी जाती है। सभी मरीज पांच से सात दिनों में ठीक होने लगे।

डॉक्टर ने बताया कि आगे भी 20 करोना पॉजिटिव मरीजों पर यह इस ट्रायल किया जा रहा है। यदि यह ट्रायल भी सफल रहा तो यह माना जाएगा कि भारत ने कोरोना का ट्रीटमेंट खोज लिया है।

You might also like
Leave a comment