तनातनी में भी मानवता का परिचय, भारतीय सेना ने भटके चीनी सैनिक को रिहा किया

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के विवादित क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र के भीतर भटके हुए एक चीनी सैनिक को रिहा कर दिया है। पूर्वी लद्दाख में विवादित सीमा के डेमचोक सेक्टर में दो दिन पहले भटके चीनी सैनिक को हिरासत में लिया गया था। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा था, “पीएलए के एक सैनिक जिसकी पहचान कॉर्परल वांग या लोंग के रूप में की गई थी, उसे 19 अक्टूबर, 2020 को एलएसी पर भटक कर आने के बाद पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में पकड़ा गया था।

उसे कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। लापता सैनिक के ठिकाने के बारे में पीएलए से भी एक अनुरोध भी प्राप्त हुआ। अनुरोध में चीन ने कहा था वह जासूस नहीं, किसी चरवाहे की मदद करते-करते वह भारत इलाके में आ गया। हालांकि तब यह सवाल भी उठे थे कि उसके पास से सैन्य दस्तावेज कैसे मिले।

बहरहाल, इससे पहले भारतीय पक्ष ने पिछले दिनों मानवीयता का परिचय देते हुए 13 चीनी याक को वापस चीनी सीमा में भेज दिया था। ये सभी अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग में 31 अगस्त को भटक गए थे। इन्हें करीब 7 भारतीय सेना की निगरानी में रखा गया था। चीनी सेना के प्रवक्ता सीनियर कर्नल झांग शुइली ने कहा था कि ‘हमें आशा है भारतीय पक्ष अपने वादे पर कायम रहेगा और लापता चीनी सैनिक को जल्द से जल्द वापस कर देगा। भारत ने अपना वादा निभाया।

You might also like
Leave a comment