Indian Bank | बैंक एकाउंट एक्टिवेट कराए, इंडियन बैंक का ग्राहकों से अपील
एकाउंट होल्डर तक पहुंचने के लिए बैंक की विशेष मुहिम
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Indian Bank | 1 अगस्त देश के अग्रणी इंडियन बैंक द्वारा जिन सेविंग एकाउंट अथवा जमा पर 10 वर्ष या उससे अधिक समय से किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है, ऐसे ग्राहकों के लिए विशेष मुहिम का आयोजन किया गया है. जिन्होंने अपने बैंक एकाउंट से 10 वर्ष से अधिक समय से किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं किया है वे केवाईसी कर अपने एकाउंट को फिर से एक्टिव कराए. यह अपील इंडियन बैंक की तरफ से की गई है.(Indian Bank)
इंडियन बैंक देशभर के प्रत्येक जिले में बगैर दावे वाले जमाकर्ताओं तक पहुंचने और उनके जमा खाता को सक्रिय करने के लिए विशेष मुहिम चला रहा हैं. यह मुहिम 1 जून 2023 से शुरू हो चुकी है. 8 सितंबर 2023 को यह समाप्त होगी. इंडियन बैंक ने आम लोगों को सूचित किया है कि यदि आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का इंडियन बैंक में एकाउंट है जो पिछले 10 वर्ष या उससे अधिक समय से एक्टिव नहीं है तो कृपया पासबुक, जमा रसीद और KYC डॉक्यूमेंट्स के साथ आप बैंक के ब्रांच से जल्द से जल्द संपर्क करें.(Indian Bank)
बगैर दावे वाली रकम मतलब क्या?
अगर किसी एकाउंट में 10 वर्ष या उससे अधिक समय से किसी तरह की
एक्टिविटी नहीं हुई है तो उसे लावारिस राशि माना जाता है.
oin our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Lokmanya Tilak National Award | राष्ट्रवादी में टूट के बाद मोदी-पवार एक मंच पर,
नरेंद्र मोदी ने हाथ आगे बढ़ाया; शरद पवार ने पीठ थपथपाई