उपलब्धि…भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. पराग अमेरिका के NIFA के कार्यवाहक निदेशक नियुक्त

0

वाशिंगटन. ऑनलाइन टीम – भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. पराग चिटनीस को अमेरिका ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (NIFA) का कार्यवाहक निदेशक बनाया है। उन्होंने लास एंजिलिस के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से जीव विज्ञान में पीएचडी की है। नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा से उन्होंने आनुवांशिक विज्ञान और जीव रसायन में एमएससी किया है। एनआईएफए अमेरिका का काफी प्रतिष्ठित संस्थान है। गौरतलब है कि अमेरिका में सभी केंद्रीय वित्त पोषित कृषि अनुसंधान इसी संस्थान की निगरानी में होते हैं। पराग चिटनीस को इस वर्ष की शुरुआत में ‘प्रोग्राम्स’का सहायक निदेशक बनाया गया था। पराग से पहले एनआईएफए के निदेशक डॉ. स्कॉट एंजेल थे।

एक और तमगा : बता दें कि अभी हाल ही में प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. सेतुरामन पंचनाथन ने विज्ञान और इंजीनियरिंग के गैर-चिकित्सा क्षेत्रों में मौलिक अनुसंधान का समर्थन करने वाले शीर्ष अमेरिकी निकाय, नेशनल साइंस फाउंडेशन के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के 58 वर्षीय पंचनाथन ने व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी (OSTP) के निदेशक डॉ केल्विन ड्रोगेमीयर की जगह ली, जिन्होंने नेशनल फाउंडेशन फाउंडेशन (NSF) के कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्य किया। पंचनाथन ने कहा कि अभी, दुनिया को महत्वपूर्ण वैज्ञानिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है – सबसे स्पष्ट रूप से एक महामारी, लेकिन वर्तमान समस्याओं का समाधान करने के लिए रचनात्मक समाधान प्रदान करने के अलावा, हमारी नजर भविष्य पर है।

You might also like
Leave a comment