भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में किया बड़ा बदलाव, अब इतने दिन पहले बुक करा सकते है टिकट

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – रेल सेवा के तहत 12 मई से चल रही 30 स्पेशल ट्रेनों और एक जून से शुरू हो रहे 200 ट्रेनों की टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव किया गया है। रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग की अग्रिम आरक्षण अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। अब 120 दिन पहले टिकट बुक कराया जा सकता है। पहले यह अवधि 30 दिन थी. इससे पहले जब स्पेशल ट्रेने शुरू की गई थी तब यह अवधि 7 दिन थी. साथ ही रेलवे ने इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति दी है।

सेवा बहाल करने की योजना
भारतीय रेलवे ने 12 मई को 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनों को शुरू किया था। ये ट्रेने नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ती है। अब रेलवे ने एक जून से 100 जोड़ी नॉन एसी स्पेशल ट्रेने चलाने का निर्णय लिया है। इनके लिए 21 मई से बुकिंग शुरू हो गई है।

अगर कोरोना से पीड़ित की बात करे तो देशभर में 1583333 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है, इनमे 4531 लोगों की जान जा चुकी है। इस महामारी से 67691 लोग ठीक हो चुके है। अभी कोरोना के 86110 एक्टिव केस है।
देश में सबसे अधिक कोरोना से पीड़ित कोई राज्य है तो वह है महाराष्ट्र। राज्य में 59546 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके है। जबकि अब तक 1982 लोगों की मौत हो चुकी है और 18616 लोग ठीक भी हो चुके है।

You might also like
Leave a comment