हिंदुस्तानी राखी का अभियान सफल…चीन को 4 हजार करोड़ का झटका

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – इस वर्ष के राखी के त्योहार ने इस मिथक को तोड़ दिया है कि भारत में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार नहीं हो सकता। जी हां, सिर्फ इस राखी के त्योहार में चीन को 4 हजार करोड़ रुपए का कारोबार का फटका लगा है। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, देश में प्रतिवर्ष लगभग 50 करोड़ राखियों का व्यापार होता है, जिसकी कीमत लगभग 6 हजार करोड़ रुपये है।

गत अनेक वर्षों से चीन से प्रतिवर्ष राखी या राखी का सामान लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का आता था, जो इस वर्ष नहीं आया। कैट ने 10 जून से चीनी सामान के बहिष्कार का आह्वान किया था। इसी क्रम में कैट ने इस वर्ष राखी के पर्व को हिंदुस्तानी राखी के रूप में मनाने का आव्हान किया था, जो पूर्ण रूप से सफल रहा। देश भर में कैट के सहयोग से भारतीय सामानों से ही लगभग 1 करोड़ राखियां निम्न वर्ग एवं घरों में काम करने वाली महिलाओं ने बनाई।

चीन भारत छोड़ो का शंखनाद : कैट ने कहा कि आगामी 9 अगस्त, भारत छोड़ो आंदोलन के दिन “चीन भारत छोड़ो” अभियान शुरू होगा। इस दिन देश भर में 800 से ज्यादा स्थानों पर व्यापारी संगठन शहर के किसी प्रमुख स्थान पर एकत्र होकर चीन भारत छोड़ो के शंखनाद करेंगे।

You might also like
Leave a comment