अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने पिता के साथ बीजेपी की ली सदस्यता

0

पुलिसनामा ऑनलाइन – हरियाणा के छोटे से गाँव से निकलकर बबिता फोगाट आज देश-विदेश में अपना लोहा मनवा चुकी हैं. वे भारतीय कुश्ती का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रही है. कई युवा लडकियों का प्रतिनिधित्व करने वाली बबिता फोगाट अब सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. उनके साथ पिता महावीर फोगाट ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है. इसके बाद अब हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की उलझने और बढती दिखाई दे रही हैं. बबीता और महावीर फोगाट ने केंद्रीय मंत्री किरण रजिजू की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ली है.

महावीर फोगाट जेजेपी छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

बता दें कि इससे पहले महावीर फोगाट ने दुष्‍यंत चौटाला की राजनैतिक पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से जुड़े हुए थे. जेजेपी में वे खेल विंग का कार्यभार देख रहे थे.

बबिता, मोदी को मानती हैं प्रेरणा स्त्रोत  

वहीं भारत सरकार की तरफ से अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी बबिता ने मोदी सरकार द्वारा देश के लिए किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों से प्रेरित होकर बीजेपी से जुड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की भी खूब प्रशंसा की है.

गौरतलब है कि भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट हरियाणा के भिवानी जिले में रहने वाली हैं. उनकी 24 वर्ष है. बबिता पर बनी आमिर खान की फ़िल्म ‘दंगल’ दर्शकों द्वारा खूब सराही गई थी. स्काटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स 2014 में भारतीय महिला पहलवान बबीता ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में कनाडा की महिला पहलवान ब्रितानी लाबेरदूरे पहलवान को हराया था और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुई थी.

You might also like
Leave a comment