दो राज्यों के बीच सीमा विवाद में उलझा पोस्टमार्टम, शव पड़ा रहा मुर्दाघर में

0

इंदौर. ऑनलाइन टीम – इंदौर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जनपद में एक शव का पोस्टमार्टम पुलिस के सीमा विवाद के चलते नहीं हो सका। दरअसल, राजेंद्र नगर थाना इलाके में रहने वाले गोपाल चौधरी कुछ समय से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रह रहे थे। चौधरी का सोमवार को हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया। परिजन शव को लेकर इंदौर के रवाना हुए, इस दौरान इंदौर मे रह रहे परिजनों ने राजस्थान पुलिस को सूचना दी, वह इसे सामान्य मौत नहीं मान रहे हैं, लेकिन शव लेकर रिश्तेदार राजस्थान से इंदौर के लिए रवाना हो चुके थे।

राजस्थान पुलिस ने इंदौर पुलिस से सम्पर्क कर राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी और शव को मुर्दाघर में रखवाने के लिए कहा, मृतक के परिजन जब शव लेकर इंदौर पहुंचे तो पुलिस ने जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम रूम में शव रखवा दिया। मंगलवार सुबह पहुंची राजस्थान पुलिस ने जब कागजी कार्यवाही कर शव के पोस्टमार्टम करने को कहा तो वहां मौजूद चिकित्सीय पैनल ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया, क्योंकि उनका कहना था कि बिना स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट के वो प्रोसीजर नहीं कर सकते, जबकि स्थानीय पुलिस ने उनके क्षेत्र का मामला न होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया।

You might also like
Leave a comment