INSPIRATION: 77 साल के बुढ़ापे में दक्षिण कोरिया फैशन इंडस्ट्री का सितारा बनी ‘ये’ बुजुर्ग महिला

0
  • सियोल फैशन वीक में रैंप वॉक कर बटौर चुकी हैं खूब सुर्खियां    
  • आर्थिक तंगी से निपटने के लिए की नई और अनोखी शुरुआत : बनी हर उम्र वालों के लिए मिसाल

पुलिसनामा ऑनलाईन – लगभग 60 साल के बाद लोगों को बुढ़ापा घेर लेता है, कोई कमजोरी के कारण चलने फिरने लायक तक नहीं होता तो कोई बिस्तर पकड़ लेता है. वहीं एक ऐसी लेडी सामने आई है, जिसने 77 साल की उम्र में नए जीवन की शुरुआत की. आज वह दक्षिण कोरिया की फैशन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन गई है. उन्होंने सफेद बालों में कैटवाक करके फैशन इंडस्ट्री और ब्यूटी की परिभाषा ही बदल दी है. आज वे साउथ कोरिया की सबसे बुजुर्ग मॉडल हैं. सियोल फैशन वीक में रैंप वॉक करने के बाद इस लेडी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

आप जरूर इस लेडी के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे होंगे, तो हम आपको बता दे कि दक्षिण कोरिया की रहने वाली इस लेडी का नाम चोई सून है. चोई अब इस उम्र में मॉडल बन गई हैं. इससे पहले वे हॉस्पिटल में नर्स के रूप में काम किया करती थी. आज हर उम्र के लोग चोई को एक मिसाल के रूप में देख रहे हैं.

टीवी में एड देख जागी मॉडलिंग करने की इच्छा

चोई आर्थिंक तंगी से जूझ रही थी. उन पर बड़ा कर्ज चुकाने का दबाव था लेकिन हॉस्पिटल में एक नर्स की तरह काम करके कर्ज चुकाना मुश्किल हो रहा था. वे इन परेशानियों से निपटने के लिए कुछ ना कुछ करना चाहती थी. ऐसे में उन्होंने टीवी पर एक विज्ञापन देखा, जिससे उन्हें मॉडल बनने का ख्याल मन में आया. इसके बाद वे तैयारी में जूट गई. उन्होंने मॉडलिंग क्लासेस ज्वाइन की. आख़िरकार अपने मकसद में वे कामयाब भी हुई.

पहले खाने के पैसे जुटाना था मुश्किल अब मिल रहे हैं बड़ी कम्पनियों के ऑफर

चोई बताती हैं आज मेरी जिन्दगी पूरी तरह से बदल गई है. पहले जीने की चाह नहीं थीं. पति के चले  जाने के बाद बच्चों पालना मुश्किल हो गया था. कमाई का बड़ा हिस्सा कर्ज चुकाने में चले जाता था. नर्स की नौकरी करके जैसे-तैसे खाना जुटाना पड़ रहा था. कोई जानता नहीं था ना कोई मदद करने को तैयार था. फिर इस परेशानी और उलझनों वाली जिन्दगी को मैंने बदलने की ठानी. आज लोग मेरी तारीफ कर रहे हैं. कई बड़ी कंपनियों से उनके ब्रांड को एंडोर्स करने ऑफर मिल रहे हैं. यह सब कुछ बहुत अच्छा है. नया अनुभव है.

डाई नहीं करना पड़ता

चोई कहती है जब हॉस्पिटल में नर्स थी सफेद बाल छिपाने के लिए डाई करना जरूरी था, क्योंकि मरीज नहीं चाहते थे कि कोई बुजुर्ग उनकी देखभाल करें. लेकिन आज इन्हीं सफेद बालों को लोगों ने पसंद किया है.

You might also like
Leave a comment