रांची में योग से पहले पीएम मोदी के ये पांच संदेस हैं कुछ खास 

0
रांची : पुलिसनामा ऑनलाईन – दुनिया भर को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सौगात देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्टीय योग दिवस पर आज रांची में है । आज दुनिया भर में योग दिवस मनाया जा रहा है । पीएम मोदी ने रांची के धुर्वा स्तिथ प्रभात तारा मैदान में लगभग 40  हज़ार लोगों के साथ योग किया। योगाभ्यास में शामिल होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में कई अहम बातें कही ।
मोदी ने इस मौके पर सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि योग दिवस को इस स्तर तक पहुंचाने में मीडिया और सोशल मीडिया के लोगों की सराहना की । उन्होंने कहा कि जिस तरह सोशल मीडिया से जुड़े लोग योग से जुडी जानकारी लोगों तक पहुंचाते है वह महत्वपूर्ण है । मैं सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं ।
योग को देश के गांव से शहर तक पहुंचाने का लक्ष्य 
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आधुनिक योग को अब शहर से गांव की ओर ले जाना है । हमें संकल्प करना होगा कि हम योग को गरीब और आदिवासी के घर तक ले जाये। योग जब गरीब और आदिवासी के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन जाएगा तो देश का हर व्यक्ति स्वस्थ होगा। उन्होंने कहा कि गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट उठाता है ।
इलनेस के बचाव के साथ वेलनेस पर फोकस 
पीएम मोदी ने कहा कि आज के बदलते दौर में जरुरी है कि हर व्यक्ति इलनेस के बचाव के साथ-साथ  वेलनेस पर फोकस करें। योग से हमें हर तरह की शक्ति मिलती है । यही भावना योग की है, पुरातन भारतीय दर्शन की है। योग तभी नहीं होता जब हम आधा घंटा जमीन या मैट पर होते है ।
योग अनुशासन और समर्पंण है
पीएम मोदी ने कहा कि योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी,प्रांत, सरहद के भेद से परे है । योग अनुशासन है, समर्पण है और इसका पालन अपने पुरे जीवन में करना चाहिए। योग सबका है और सब योग के है ।
ड्राइंग रूम से बोर्ड रूम तक फ़ैल चुका है योग 
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के जिस तरह से योग के प्रति लोग जागरूक हुए है तो हम कह सकते है कि योग के प्रति जागरूकता हर कोने तक, हर वर्ग तक पहुंची है । ड्राइंग रूम से  बोर्ड रूम्स तक, शहरों के पार्क्स से लेकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक, गली-कूचों से वेलनेस सेंटर्स तक आज चारों तरफ योग को अनुभव किया जा सकता है ।
You might also like
Leave a comment