राजकुमारी डायना के इंटरव्यू की होगी जांच, 1995 में इसे 2.3 करोड़ लोगों ने देखा था

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – बीबीसी ने बुधवार को राजकुमारी डायना के साथ 1995 में एक विस्फोटक साक्षात्कार के बारे में जांच शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें राजकुमारी डायना ने पहली बार अपने पति राजकुमार चार्ल्स के विवाहेतर संबंधों से लेकर उनकी बीमारी, उनके बच्चे, मीडिया और ब्रिटेन में राजशाही के भविष्य तक सभी विषयों पर खुलकर बातचीत की थी।
25 साल पहले 1995 में इस इंटरव्यू को 2.3 करोड़ लोगों ने देखा था। इस इंटरव्यू में राजकुमारी डायना ने कहा था कि- इस शादी में तीन लोग शामिल थे। इंटरव्यू में उन्होंने उस वक़्त अपने पति राजकुमार चार्ल्स के कैमिला पार्कर से रिश्तों पर खुलकर बात की थी। उस वक़्त तक वह अपने पति राजकुमार चार्ल्स से अलग हो चुकी थीं लेकिन दोनों का तलाक़ नहीं हुआ था। राजकुमारी डायना ने यह भी खुलासा किया था कि उनके पति राजकुमार चार्ल्स के पार्कर बोल्स के साथ प्रेम संबंधों के बारे में जानकर उनको जो दु:ख हुआ था, वह बेवफा थी।
31 अगस्त 1997 को राजकुमारी डायना की एक कार हादसे में मौत हो गई थी। डायना के भाई अर्ल स्पेंसर ने इस महीने की शुरूआत में ही इस मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग करते हुए कहा था कि इस इंटरव्यू को पाने के लिए ”सरासर बेईमानी” का सहारा लिया गया था। साल 1995 में लिए गए इस इंटरव्यू के लिए डायना को राज़ी करने के लिए बैंक के जाली स्टेटमेंट्स का इस्तेमाल किया।
सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जॉन डायसन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो जांच का नेतृत्व करेंगे। राजकुमारी के भाई चार्ल्स स्पेंसर ने आरोप लगाया है कि साक्षात्कार का संचालन करने वाले प्रमुख ‘पैनोरमा’ कार्यक्रम के संवाददाता, मार्टिन बशीर ने उनकी बहन का साक्षात्कार लेने को राजी करने के लिए नकली दस्तावेज दिखाए थे।