IPL 2020 में ये टीम बनेगी चैंपियन, ब्रेट ली ने की बड़ी भविष्यवाणी

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – जब भी आईपीएल की बात आती है, तो कोई भी दो टीमों ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स से अधिक टूर्नामेंट में अपना वर्चस्व नहीं बनाया है। दोनों टीमों ने मिलकर सात आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। हर साल, सीएसके और एमआई दो सबसे पसंदीदा टीमों के रूप में शुरू होती हैं और प्लेऑफ़ में जगह बनाती हैं और फाइनल भी जीतती है।

हालांकि इस बार भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देख इस बार का सीजन यूएई में करवाया जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान राॅयल्स जैसी टीमों में इस बार दमदार खिलाड़ी हैं। काैन चैंपियन होगा अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इसकी भविष्यवाणी कर दी है। ब्रेट ली के अनुसार इस साल आईपीएल का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जीत सकती है। ली ने कहा कि सीएसके के पास काफी सारा अनुभव है और साथ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्रेशर को अच्छी तरह से हैंडल कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि सीएसके के पास वॉटसन, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो और एम एस धोनी जैसे दिग्गज हैं जो किसी भी परिस्थिती में मैच का पासा पलट सकते हैं। गेंदबाजी में टीम के पास हरभजन सिंह और इमरान ताहिर जैसे दिग्गज स्पिनर हैं जो विरोधी बल्लेबाजों को बांधकर रखने में सक्षम हैं।

वजह का भी हुआ खुलासा –
सीएसके क्यों खिताब जीतेगा, इसकी वजह भी ब्रेट ली ने बताई। उन्होंने कहा, ”यूएई की पिचें स्पिनरों को मदद करती है, ऐसे में चेन्नई का पलड़ा वहां भारी होगा।” ली ने अपने बयान में कहा कि मैंने वहां की मौसम रिपोर्ट को देखी है, वहां तापमान 40 डिग्री तक रहता है। ऐसे में पिच पर स्पिनर गेंद को टर्न करा सकते हैं। सीएसके को इसका फायदा मिलने वाला है। ली ने कहा कि यदि मैच के दौरान सीएसके के सभी स्पिनर टर्न कराने में सफल हुए तो कल्पना कीजिए विरोधी टीम के बल्लेबाजों का क्या होगा।

You might also like
Leave a comment