IPL: आज होगी कोलकाता-पंजाब की भिड़ंत, जानें कौन किस पर है भारी

0

कोलकाता : पोलीसनामा ऑनलाईन – 23 मार्च से आईपीएल शुरू हो गया है। आईपीएल पॉइंट टेबल पर चेन्नई सुपर किंग 1 नंबर पर पहुंच गई है। बात करे आज के होने वाले मुकाबले की तो आज कोलकाता नाइट राइडर्स की किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ंत होने जा रही है। दोनों टीमों ने नए सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। जहां कोलकाता ने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी। वहीं पंजाब राजस्थान के जयपुर के किले में सेंध लगाने में कामयाब रहा।

आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 15 में केकेआर को और 8 में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत हासिल हुई थी। इडेन गार्डन्स के मैदान पर नाइटराइडर्स की तूती बोलती है। लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैदान पर केकेआर का रिकॉर्ड बेहतरीन है। यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 32 में से 25 मैच में जीत हासिल की है। जबकि 7 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

ऐसे में बुधवार को भी केकेआर के कप्तान यदि टॉस जीतते हैं तो वो पहले गेंदबाजी का ही फैसला करेंगे। पिछले मैच में जिस तरह आंद्रे रसल औ शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर पंजाब के खिलाफ भी दिखाई दे सकता है।

You might also like
Leave a comment